Today News Hunt

News From Truth

630 किलोमीटर की भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा कल देर रात ऊना के मैहतपुर में सम्पन्न,भारी जनसमर्थन के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के लोगों का जताया आभार

Spread the love

देर रात 12:45 बजे ऊना मंडल द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती एवं मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया।
यात्रा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राम कुमार व प्रबुद्ध नेतागण उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा अद्भुत रही, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पीटरहॉफ शिमला एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने पालमपुर में स्वागत किया।
उन्होंने कहा की देर रात सभी स्थानों पर भी सैकड़ो में लोगो ने स्वागत किया, दुकानों एवं घरों से लोगों ने निकल कर हाथ हिलाकर इस यात्रा को आशीर्वाद दिया।
छोटे छोटे बच्चों ने भी नारे लगाए और बज़ुर्गों के आशीर्वाद से जोश मिला।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग सच में दिल से मोदी मोदी कहते है, इस जन समर्थन से मोदी जी के प्रति आप सबका प्यार दिखता है।
उन्होंने कहा कि जहां भी गए वहाँ बड़ी संख्या में स्वागत किया
युवा शक्ति, मंत्री शक्ति एवं बज़ुर्गों को मेरा नमन।
अनुराग ठाकुर ने इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेवारी , सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्रालय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कहा हम हाई एल्टीट्यूड सेन्टर पर काम करेंगे और हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देंगे। आशीर्वाद यात्रा की समाप्ति पर अनुराग ठाकुर ने मैहतपुर के देहलां गुरुद्वारे में अरदास की और पूरे प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की ।

About The Author

You may have missed