कांग्रेस ने वन मंत्री पर बोला हमला, कहा- गलत बयानबाजी से स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा की आत्मा को पहुंचाई ठेस
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने कहेल व वन मंत्री राकेश पठानियां के हालिया बयान पर उन्हें आड़े हाथ लिया है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार में कबीना मंत्री राकेश पठानिया द्वारा हाल ही में दिया गया बयान उनकी मानसिक स्थिति को बताता है वो शायद भूल गए हैं कि वो एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं । उन्हें न तो अपने पद की गरिमा का ख्याल रखा अपितु इससे उन्होंने स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा की दिवंगत आत्मा व उनके परिवार की मान मर्यादा को भी ठेस पहुँचाई है। इससे उनका व उनकी पार्टी का चरित्र सामने आ गया है और ये भी पता चलता है वो किस संकीर्ण मानसिकता के व्यक्ति हैं । सेठी ने कहा कि जो अपनी पार्टी के दिवंगत नेताओं का सम्मान नही कर सकता उससे क्या अपेक्षा की जा सकती है यदि कांग्रेस पार्टी ने उनकी मृत्यु की जांच की मांग की तो क्या गलत किया क्या भाजपा कुछ छुपा रही है यही बात स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा के पुत्र भी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रश्न पूछने पर बौखलाकर उल्टी सीधी बयानबाज़ी करने की भाजपा नेताओं की आदत बन गयी और जनता भी इन्हें समझ चुकी है।