Today News Hunt

News From Truth

कुल्लू में दलित परिवार पर हुए कातिलाना हमले की कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुए इसकी न्यायिक जांच की मांग की

Spread the love

गत दिनों कुल्लू जिला में एक दलित परिवार पर हुए कातिलाना हमले की कांग्रेस पार्टी ने कड़ी निंदा की है । शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इस मामले में पीड़ित परसराम की मौत हुई है जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है । पूरी घटना का ब्यौरा देते हुए कुलदीप राठौर ने कहा की पीड़ित महिला ने उनसे आपबीती सुनाते हुए कहा कि आरोपियों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल कर बुरी तरह से पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ दिए । इस हमले में उसके पति की मौत हो गई जबकि उसकी दोनों टांगे और बाजू में फैक्चर है । कुलदीप राठौर ने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित लोगों की संलिप्तता पाई जा रही है और यही वजह है कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन दबाव में काम कर रहे हैं । कुलदीप राठौर ने कहा कि एक के बाद एक इस तरह की कई घटनाएं प्रदेश में हो रही है जिससे साफ पता चलता है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है । उन्होंने कहा कि इस से पहले कांगड़ा में कांग्रेस के वरिष्ट नेता जगजीवन पाल के साथ भी बदसलूकी की गई । उन्होंने हैरानी जताई कि कुल्लू में पेश आए इस पूरे मामले में जनजाति आयोग को जानकारी तक नहीं है। कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश के राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग करते हुए न्यायिक जांच की मांग करेगी।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक धनीराम शांडिल ने इस पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि पूरे समाज के माथे पर यह घटना एक कलंक है । उन्होंने इसे कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की लीपापोती की जा रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।धनीराम शांडिल ने कहा कि पूर्व सैनिक और दलित परिवार के साथ इस तरह की वारदात देव भूमि को शर्मसार करने वाली है।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से देश और प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार की वारदातें बढ़ी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में अंत तक अपनी लड़ाई लड़ेगी और पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेगी ।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में ऐसी घटना निंदनीय और दुखदाई है । उन्होंने इस पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर बरते जा रहे धूल मूल रवैये पर चिंता जताई।

कांग्रेस के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व विधायक नंदलाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरू राम किशोर ने कहा कि कमजोर वर्ग पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी वह नहीं हो रही जो देव भूमि हिमाचल के लिए शर्मसार करने वाली घटना है । उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने के पीछे राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया ।

About The Author

You may have missed