Today News Hunt

News From Truth

आज प्रदेश में कोरोना के 1200 नए मामले आए सामने,2 कोरोना मरीजों की हुई मौत

Spread the love

आज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी हुई है और 1000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । प्रदेश में 1200 नए मामले सामने आए ,जिसमें सबसे अधिक 363 जिला कांगड़ा से है । इसके अलावा सोलन से 159, हमीरपुर से 137, मंडी से 106,बिलासपुर से 90, सिरमौर से 100, ऊना से 81, शिमला से 75, कुल्लू से 50, चंबा से 25 किन्नौर से 13 और लाहोल स्पीति से 1 नए मामले की पुष्टि हुई है । 157 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल हुए हैं ।

प्रदेश में अब तक 2,33285 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं जिनमें से 2,25204 स्वस्थ हुए हैं जबकि 4186 वर्तमान में सक्रिय हैं । आज प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई जिसमें 40 वर्षीय शिमला जिला से जबकि 41 वर्षीय सोलन जिले से संबंध रखता है ।

इस तरह से अब तक प्रदेश में 3887 लोग कोरोना के चलते काल के ग्रास बन गए हैं । कोरोना के बढ़ते मामले पूरे प्रदेश सहित स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चिंता का विषय है और ऐसे में हर किसी को कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने होंगे।

About The Author

You may have missed