शिमला के कुपवी – बागी में दर्दनाक हादसा, मारुति 800 गिरी गहरी खाई में , 5 वर्षीय बच्ची समेत 5 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत
जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र के अंतर्गत कूपवी के समीप बागी में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक मारुति 800 गम्मा से नौहरा की ओर जा रही थी और बर्फ में फिसलन के कारण यह वाहन करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। यह घटना शाम करीब 6:30 से 7:00 के बीच पेश आई। मरने वालों में दो महिलाएं एक 5 वर्षीय बच्ची और दो पुरुष शामिल है । मृतकों में नौहरा गांव के 16 वर्षीय निखिल और 26 वर्षीय मुकेश , 5 वर्षीय बच्ची पृशा कुमारी , खद्दर निवासी 23 वर्षीय रक्षा देवी और रमा शामिल है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चालक दुर्घटना के समय गाड़ी के टायर के नीचे पत्थर लगाने बाहर निकला था कि गाड़ी अचानक स्किड होकर गहरी खाई में जा लुढ़की ।