प्रदेश में आज कोरोना के करीब 2000 नए मामले आए सामने, एक ने हारी ज़िंदगी की जंग, भाजपा के लिए आज का दिन रहा भारी,प्रदेशाध्यक्ष ,शिक्षामंत्री और प्रदेश मीडिया प्रभारी भी आए कोरोना की चपेट में
आज प्रदेश में कोरोना के करीब 2000 नए मामले सामने आए हैं वही स्वस्थ होने वालों की संख्या एक चौथाई रही । आज कोरोना के 1975 नए मामले सामनेआए जबकि 558 ने कोरोना से जंग जीतने में भी सफलता हासिल की है । वहीं कोरोना से एक की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 240330 पॉजिटिव आ चुके हैं जिनमें से 226892 स्वस्थ हुए हैं और 9529 अभी भी कोरोना पॉजिटिव है । हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3872 पहुंच गई है । इस समय जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 1982 सक्रिय कोरोना मरीज है जबकि सोलन में 1464 शिमला में 1400 हमीरपुर में 921 सिरमौर में 828 ऊना में 892 मंडी में 787 बिलासपुर में 445 किन्नौर में 134 चंबा में 259 कुल्लू में 399 और लाहौल स्पीति में 18 सक्रिय कोरोना मरीज उपचाराधीन है । आज भाजपा के लिए कोरोना को लेकर संकट का दिन रहा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मीडिया प्रभारी करण नंदा और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाजपा के इन नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर दिया है और बीते कुछ दिनों में अपने संपर्क में आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वह भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और जरूरत पड़ने पर खुद को आइसोलेट करें ।