विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन मंदिर के लिए 25 लाख की राशि देने के लिए सांसद आनंद शर्मा का जताया आभार
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह क्षेत्र के विकास के लिए अपना हर संभव योगदान दे रहे हैं। विपक्ष में होने के बावजूद भी वह सरकार से अपने काम करवाने में अन्य विधायकों के मुकाबले 21 साबित हुए हैं ।विक्रमादित्य सिंह ने विधायक निधि के अलावा राज्य सरकार और अपनी काबलियत के दम पर सांसदों से भी विकास कार्यों के लिए धनराशि जुटाई है इसका जीता जागता उदाहरण शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करीब एक करोड़ रुपए की लागत से सुन्नी में बन रहे हनुमान मंदिर के लिए जुटाई धनराशि है जिसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद आनंद शर्मा से 2500000 रुपए की राशि दिलवाई है।
इसके लिए विक्रमादित्य सिंह ने अपनी और क्षेत्र की जनता की ओर से सांसद आनंद शर्मा का आभार व्यक्त किया है । विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसके लिए वे क्षेत्र के लोगों के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।