सोलन से भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाली रीता प्रिमटा का दम घुट रहा था भाजपा में ,ली सुकून की सांस
सोलन से रीता प्रिमटा राणा ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की और पार्टी की नीतियों मे विश्वास व्यक्त किया।
रीता प्रिमटा राणा ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है और कार्यकर्ता पार्टी के भीतर घुटन महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसी घुटन के चलते उन्होंने भी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है| रीता प्रिमटा ने कहा कि कांगेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूती से कार्य कर रही है और उन्हें जो भी ज़िम्मेदारी पार्टी में दी जाएगी उसे वो पूरी ईमानदारी से निभाएंगी ।