शिमला साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी मामलों में वापिस करवाये एक लाख रुपए
19 अप्रैल को साइबर सेल में एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमे शातिर ने एस0बी0आई0 योनो एप्प को अपडेट करने के लिए मैसेज द्वारा एक लिंक भेजा। शिकायतकर्ता ने जब उस लिंक पर क्लिक किया तो एक फॉर्म खुला जैसे ही शिकायतकर्ता ने उस फॉर्म को भरा तो उसके खाते से 1 लाख रुपए कट गए। जिसपर साइबर सेल शिमला ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त 1 लाख रुपए को शिकायतकर्ता के खाते में वापिस करवा दिया है।।
शिमला पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि इस तरह का कोई भी लिंक आपको प्राप्त होता है तो उस पर क्लिक न करे और न ही अपनी निजी जानकारी किसी से सांझा करें । पुलिस के मुताबिक इस प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नज़दीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दर्ज करवाये।।