मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद में लिया भाग,प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण को लेकर अधिक सर्तक रहने की जताई आवश्यकता
देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज वर्चुअल संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चेताया है कि कोविड की चुनौती अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत द्वारा कोविड का बेहतर प्रबन्धन करने के बावजूद हम कुछ राज्यों में कोविड मामलों में वृद्धि देख रहे हैं। हमें और अधिक सर्तक रहने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बैठक में शिमला से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश में कोविड की स्थिति के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पन्डा, एनएचएम के निदेशक हेम राज बैरवा ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भाग लिया।
.0.