कल पहली मई से राजीव गांधी पंचायती राज संगठन चलाएगा ” समाधान यात्रा”, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक राठौर करेंगे शुभारंभ

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा ” समाधान यात्रा ” की शुरुआत एक मई, 2022 से ठियोग कुमारसैन विधानसभा की गवाई स्थित देवीमोड पंचायत से की जा रही है। जिसकी अगुआई राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर करेंगे । इसकी जानकारी देते हुए दीपक राठौर ने कहा की समाधान यात्रा में संगठन के कार्यकर्ता आम जनमानस से मिलेंगे और सथानीय समस्याओं पर चर्चा कर अपने पास नोट करेंगे। फिर इन समस्याओं के समाधान के लिए 11 सदस्यीय कमेटी संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिल कर समस्या के समाधान का रास्ता खोजेंगे । जिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाएगा उन समस्याओं को कांग्रेस के पंचायत घोषणा पत्र में सम्मिलित करने का प्रयास किया जायेगा ।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल गोयल ने बताया कि ये अभियान ठियोग कुमारसैन विधानसभा की 67 पंचायतों और दोनो नगर पंचायतों में चलाया जाएगा और फिर धीरे धीरे इस अभियान को पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा।