Today News Hunt

News From Truth

श्री श्री सप्ताह के मौके पर शिमला की कुष्ठ रोगी बस्ती में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने बांटा भोजन,फल व राशन, 13 मई को होगा महासत्संग

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक व समाज सेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्मसप्ताह के मौके पर इन दिनों संस्था की ओर से प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । गत दिनों जहां मीडिया के लिए राजधानी शिमला में निशुल्क नाड़ी परीक्षण आयोजित किया गया वहीं आज योग प्रशिक्षक भूपेंद्र शर्मा की अगुवाई में कुष्ठ रोगी बस्ती में भोजन, फल,मिठाइयां और राशन वितरित किया गया ।

इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षिका सिमी शर्मा और सदस्य चंपा, ज्योत्सना और हेमंत शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे । आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि परम पूज्य श्री श्री रविशंकर के जन्म सप्ताह के मौके पर हर वर्ष इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती रही हैं लेकिन कोरोना काल में बंदिशों के चलते ऑनलाइन कोर्सेज ही आयोजित किए गए । कोरोना बन्दिशें खत्म होने के बाद इस वर्ष श्री श्री सप्ताह धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुदेव का जन्म दिवस 13 मई को शिमला के श्री राम मंदिर में आयोजित किया जाएगा जिसमें सत्संग, गुरु पूजा, ध्यान और बाद में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा । तृप्ता शर्मा ने शिमला शहर की जनता से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है

About The Author

More Stories

You may have missed