शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम यात्रा में हुए शामिल

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
उन्होंने शोकग्रस्त परिवार से भी मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति, परिजनों और उनके समर्थकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि पंडित सुख राम को देश में दूरसंचार क्रांति लाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंडित सुख राम ने अपने साठ वर्षों के लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान हिमाचल प्रदेश के विकास और यहां के लोगों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया।
.0.