शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित क्रिकेट प्रतियोगिता 29 से होगी शुरू,विधायक विक्रमादित्य सिंह करेंगे शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश खेल संस्कृति व पर्यावरण संघ समय-समय पर युवा पीढ़ी को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए और उसे नशे से दूर रखने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 29 मई को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक और हिमाचल प्रदेश खेल संस्कृति और पर्यावरण संघ के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह करेंगे । संघ का उद्देश्य प्रदेश खास तौर पर शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को खेल गतिविधियों के साथ जोड़ना है ताकि वे स्वस्थ रह सकें और नशे जैसी कुरीति से दूर रह सके। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश खेल,संस्कृति एवं पर्यावरण संघ द्वारा इससे पहले आयोजित की गई प्रतियोगिता में भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुड़े थे और रिकॉर्ड टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति और एचपीएससीए ने अधिक से अधिक युवाओं को इस प्रतियोगिता से जुड़ने का आह्वान किया है।