शिमला ग्रामीण के हरीदेवी स्थित शिमला प्रेसीडेंसी स्कूल में PTA का गठन, सीमा शर्मा के हाथों में सौंपी संघ की बागडोर

आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले हरिदेवी स्थित शिमला प्रिसिडेंसी स्कूल में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवीना शर्मा ने की और सर्वसम्मति से सीमा चौहान को अध्यक्षा और मुकेश शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।अन्य सदस्यों के रूप में भीम दत्त, ओम प्रकाश,नेहा,बिशन दास ठाकुर और मीना शर्मा का चयन किया गया ।
शिक्षक अभिभावक के रूप में अनीता चौहान, श्रीमती मीना शर्मा को नियुक्त किया गया और अनिता शर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
कमेटी की अध्यक्ष प्रधानाचार्य देविना शर्मा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास की अपेक्षा व कामना की।