शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा- अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्म उत्सव प्रदेश की सँस्कृति के उत्थान के साथ-साथ युवाओं को खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित करने और नशे से दूर रखने में भी निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्म उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि युवा खेलों की ओर अग्रसर हो और नशे से दूर रहे। यह विचार आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्म उत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल स्पर्धाओं के उद्घाटन अवसर पर इंदिरा गांधी खेल परिसर मैं आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि युवा सेवा एवं खेल विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शिमला समर फेस्टिवल की इस कड़ी के अंतर्गत वॉलीबॉल ,बैडमिंटन, एथलेटिक्स ,कराटे ,शूटिंग, ताइक्वांडो ,जूडो ,बॉक्सिंग, टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया की विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया इन प्रतियोगिताओं में शिमला शहर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के43 स्कूलों के लगभग 700 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता है 5 जून को समाप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के जीवन को निखारने उन में अनुशासन की भावना पैदा करने तथा समुचित विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है। आज खेल खेलना रहकर एक व्यवसाय के रूप में भी अपनाया जा सकता है जिसमें भविष्य सुरक्षित और स्वर्णिम है। युवा सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश धौटा भी उपस्थित थे।