प्रदेश सरकार और मै. माइक्रोटैक न्यू टैक्नोलाॅजीस प्राइवेट लिमिटेड के बीच 110 करोड़ के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित August 24, 2020 admin ???????????????????????????????????? Spread the love मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आज यहां प्रदेश सरकार और मैसर्ज माइक्रोटैक न्यू टैक्नोलाॅजीस प्राइवेट लिमिटेड के मध्य सोलन जिला के बद्दी में थर्मामीटर, आॅनलाइन-आॅफलाइन यूपीएस, उच्च क्षमता वाले इन्वर्टर्ज, आॅक्सीमीटर और अन्य विद्युत उत्पादों की विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए 110 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। निदेशक, उद्योग हंसराज शर्मा ने प्रदेश सरकार की ओर से और माइक्रोटैक न्यू टैक्नोलाॅजीस प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह इकाई मार्च, 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगी और इसमें 450 लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।??? About The Author admin See author's posts Continue Reading Previous Previous PostNext हिमाचल प्रदेश में नई पंचायतों के गठन के लिए मापदण्ड अनुमोदित
You have mentioned very interesting details! ps nice site.Blog monetyze