Today News Hunt

News From Truth

कांग्रेस जनसंपर्क कमेटी ने शिमला नगर निगम के ढींगू धार वार्ड का किया दौरा, सुनी लोगों की तकलीफें

Spread the love

आज कांग्रेस जनसम्पर्क कमेटी ने ढींगूधार वार्ड में आम नागरिकों के साथ बैठक की और वार्ड की समस्याएँ सुनी । जिसमें नागरिकों ने कमेटी को बताया की वार्ड में न तो सफ़ाई होती है न कोई सुनवाई । पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं है । क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नहीं है, सड़कें टूटी पड़ी हें।बच्चों के खेलने के लिए पार्क नहीं है । बंदरों की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। ढींगू धार मंदिर तक एम्बुलेंस का परबंद होना चाहिए ।सड़क के दोनों तरफ़ गाड़ियाँ खड़ी रहती है जिस वजह से ट्रैफ़िक फँसता है ।जन सम्पर्क कमेटी की तरफ़ से 2 बार के पूर्व महापोर एवम् भूतपूर्व विधायक आदर्श सूद , शिमला शहर के प्रभारी हरी कृष्ण हिमराल , ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी , ज़िला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण शर्मा , प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान और पूर्व उप महापौर हरीश जनार्था सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने शिरकत की

About The Author

You may have missed