कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष और मंडी जिलाध्यक्ष के बीच हुई तकरार का ऑडियो आया सामने, जैनब चंदेल को राहुल गांधी के समर्थन में दिल्ली जाने का फरमान जारी करना पड़ा मंहगा

हिमाचल प्रदेश में महिला कांग्रेस के बीच की रार एक बार फिर सामने आई है । बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी मामले में हो रही पूछताछ के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ओर से महिला कांग्रेस अध्यक्ष जनाब चंदेल ने सभी जिला अध्यक्षों को राहुल गांधी के समर्थन के लिए दिल्ली पहुंचने का फरमान जारी किया लेकिन जिस लहजे और जिस अंदाज में यह फरमान जारी किया गया था मंडी की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू को यह पूरी तरह से नागवार गुजरा और उन्होंने जिस तरह से जैनब चंदेल को आईना दिखाया वह कांग्रेस पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के दावों की पोल खोल देने वाला था । महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष जेनब चंदेल ने रिंकू को किसी भी हालत में राहुल गांधी के समर्थन में आने की बात कही और ना आने पर पार्टी से निकालने की धमकी दे डाली ।इस पर मंडी की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू भड़क गई और उन्होंने साफ कह दिया कि किसी भी पार्टी कार्यकर्ता और नेता को कांग्रेस वेतन अदा नहीं करती और ना ही वह किसी कार्यक्रम में या आयोजन में जाने के लिए बाध्य है । उन्होंने दो टूक कहा कि अगर जेनब चंदेल कल पार्टी से निकालना चाहती है तो आज निकाल दे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता । रिंकू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जुड़कर उन्होंने बड़ी ग़लती की है उन्होंने साफ किया कि पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी समृद्ध घरों से हैं और अपने घरों में खुश हैं ।