शिमला में चल रही छात्राओं की ज़ोनल प्रतियोगिता सम्पन्न, पोर्टमोर स्कूल ने ओवरऑल ट्रॉफ़ी पर किया कब्ज़ा,खो-खो में शोघी ने मारी बाजी
राजधानी शिमला के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में आयोजित की जा रही चार दिवसीय जोनल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई । इस प्रतियोगिता में पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं ने अपना दबदबा बीते वर्षो की तरह इस बार भी कायम रखा और ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया । प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, मार्च पास्ट और योग में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं ने ट्रॉफी जीती जबकि खो-खो माध्यमिक पाठशाला शोघी की छात्राओं ने कब्जा करने में सफलता हासिल की । प्रतियोगिता के समापन समारोह में एज केयर इंडिया की शिमला इकाई के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल बतौर मुख्यातिथि जबकि शिमला नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन रमेश सूद बतौर विशिष्ट अतिथि शरीक हुए । पोर्टमोर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सूद ने बेहतरीन अनुशासन और खेल भावना दिखाने के लिए सभी खिलाड़ियों की सराहना की और विजेता टीमों व खिलाड़ियों को बधाई दी । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 स्कूलों की 276 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।