नगर निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की केसरिया दुर्ग में सेंधमारी, भाजपा से भरा मनोज का मन, कांग्रेस की नैया में हुए सवार
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच एक दूसरे के नेताओं को अपनी अपनी पार्टी में शामिल करने की होड़ लगी है । आने वाले शिमला नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियां खुद को 21 आंकना चाहती है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने भाजपा में सेंधमारी की है और जाखू वार्ड से भाजपा के पार्षद रहे मनोज कुठियाला को परिवार सहित कांग्रेस में शामिल कर दिया है वे आज सांसद प्रतिभा सिंह के निजी आवास हॉली लॉज में कांग्रेस में शामिल हुए ।गौरतलब है कि जाखू वार्ड से पार्षद अर्चना धवन पूर्व में वीरभद्र सिंह परिवार से बहुत नजदीक रही और पिछले विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया था ।अब भाजपा के पूर्व पार्षद को कांग्रेस में मिलाकर प्रतिभा सिंह ने नहले पर दहला मारने का काम किया है । नगर निगम चुनाव से ठीक पहले भाजपा के पूर्व पार्षद मनोज कुठियाला के कांग्रेस में शामिल होने से जाखू में कांग्रेस की स्थिति कितनी मजबूत हुई है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन यह बात सही है कि अभी कांग्रेस पार्टी भाजपा को मात देने में सफल जरूर हुई है और उसने शुरुआती दबाव बनाने में सफलता हासिल की है ।