ऊना में एक सड़क हादसे में पांच युवकों की गई जान, इलाके में शोक की लहर,मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुःख
ज़िला ऊना के कुठार कलां गांव में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में पाँच युवकों की मृत्यु हो गई । पांचों युवक एक कार में सवार होकर संतोषगढ़ से ऊना की तरफ जा रहे थे । हादसा रात लगभग साढ़े बारह बजे हुआ । मृतकों की पहचान सलोह गांव के राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल और अमन पुत्र नंद लाल , गांव मजारा के विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह , सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब व अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क किनारे लगे खम्बें से टकराने के बाद गाड़ी खेतों में पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही मदद के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे इस हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि घायल कार चालक विशाल चौधरी, सिमरन जीत सिंह व अनूप सिंह को ऊना ज़िला अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान तीनो की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने ट्वीट सन्देश में पांचों युवकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया ।