शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से खूब माथापच्ची के बाद कांग्रेस पार्टी ने हरीश जनारथा का टिकट तय,पिछली हार का दाग मिटाने की होगी चुनौती
कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है इसमें 17 उम्मीदवारों के नाम है जिसमें शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से हरीश जनारथा का नाम तय किया गया है । शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कई दावेदार टिकट की चाह में थे लेकिन आखिरकार पूर्व में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हरीश जनारथा को इस बार पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है । गौरतलब है कि हरीश जनारथा शिमला नगर निगम में उप महापौर के पद पर भी आसीन रहे हैं ।शिमला शहर में उनकी अच्छी पकड़ है और इस बार भाजपा के दिग्गज सुरेश भारद्वाज भी उनके सामने टक्कर के लिए नहीं है । इस बार भारतीय जनता पार्टी ने संजय सूद के तौर पर नए उम्मीदवार के रूप में अपना प्रत्याशी उतारा है शिमला शहर में व्यवसाई होने के नाते संजय सूद की भी अच्छी पकड़ है ऐसे में इन दोनों के बीच मुकाबला काफी रोचक होगा हालांकि अन्य पार्टियों ने भी यहां से अपने उम्मीदवार चुनावी रण में उतारे हैं लेकिन अभी भाजपा और कांग्रेस के बीच ही कड़ी टक्कर मानी जा रही है
