विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन रहा आज़ाद उम्मीदवारों के नाम, शिमला शहरी से गौरव शर्मा और शिमला ग्रामीण से प्रवीण नरवाल ने भी भरे पर्चे
प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था और आज सबसे अधिक आजाद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए । राजधानी शिमला से आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे चुके गौरव शर्मा ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया । नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । उन्होंने लोगों के निजी और सार्वजनिक कामों के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही । वहीं शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से समाजसेवी प्रवीण नरवाल ने भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया । उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए यह विडंबना ही रही कि यहां से हमेशा बाहर के उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में रहे जिन्हें स्थानीय मुद्दों से न तो सरोकार रहा है कभी और न ही यहां के लोगों की मुश्किलों से अवगत रहे हैं । नरवाल ने कहा कि वे इस बार धरतीपुत्र का नारा देकर लोगों के बीच जाएंगे और अपने लिए समर्थन मांगेंगे ताकि वह भविष्य में क्षेत्र का विकास कर सकें ।