भाजपा ने चला दिया अनुशासनहीनता का डंडा, पार्टी के नेता व रामपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे प्रेमसिंह दरैक को किया 6 साल के लिए निष्कासित
भारतीय जनता पार्टी ने मान मनोबल के बीच अब अनुशासनहीनता के लिए पार्टी के खिलाफ और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने की शुरुआत भी कर दी है ।यह शुरुआत शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से की गई है जहां से पूर्व में पार्टी के प्रत्याशी रहे प्रेम सिंह दरैक को अनुशासनहीनता के चलते 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें निष्कासन पत्र भेज दिया है पत्र में लिखा गया है कि उनके खिलाफ लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों की संलिप्तता के आरोप लगते रहे हैं और इन आरोपों की सत्यता के बाद उनके खिलाफ पार्टी ने निष्कासन का फैसला लिया है ।
गौरतलब है कि इस बार रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने युवा नेता कॉल सिंह नेगी को अपना प्रत्याशी बनाया है । रामपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का गृह क्षेत्र होने के चलते यहां कांग्रेस की अच्छी पैंठ है और अब तक यहां से कांग्रेस पार्टी जीतती आई है । भाजपा की ओर से प्रेम दरैक और बृजलाल जैसे कई नेताओं के विरोधी स्वर के बीच कांग्रेस के लिए यहां से यह लड़ाई और भी आसान हो गई है हालांकि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार पार्टी प्रत्याशी नंदलाल के खिलाफ भी दबे स्वर में नाराजगी सामने आती रही है लेकिन जिस तरह से भाजपा में फूट सामने आई है ये उनके लिए राहत पहुंचाने वाली खबर स्वाभाविक तौर पर है ।