हरियाणा रोड़वेज की एक बस परवाणू के समीप पलटी, घायलों को इलाज़ के लिए परवाणू अस्पताल पहुंचाया
शिमला से चंडीगढ़ की तरफ़ जा रही एक हरियाणा रोडवेज की बस न० HR68A-9770 , राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर मुकाम परवाणू के समीप टीटीआर रिजाॅर्ट साथ सड़क पर पलट गई है। बस में लगभग 20 से 25 सवारियां थी जिनमें से कुछ सवारियों को चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणु ले जाया गया ।