प्रधानमंत्री के शिमला दौरे पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बीच चले तीक्ष्ण व्यंग्य बाण,मुख्यमंत्री ने कहा उनका साधारण आदमी से है जिंदगी भर का साथ,उनसे मिलकर नहीं पहुंचती गरिमा को ठेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर जहां भाजपा के कार्यकर्ता और प्रदेश सरकार उत्साह में है वही भाजपा और कांग्रेस के बीच में तीक्ष्ण व्यंग्य बाण बाजी भी शुरू हो गई है ।बीते कल सांसद व कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए घर-घर जाकर निमंत्रण देने को लेकर इसे मुख्यमंत्री पद की गरिमा के लिए ठेस पहुंचाने वाला बताया था उसपर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री आम आदमी के घर नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि उनका साधारण वह आम जनमानस से जिंदगी भर का साथ है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ साथ हुए वे एक साधारण कार्यकर्ता भी है और इस नाते निमंत्रण देना उनका दायित्व भी है जयराम ठाकुर ने कहा कि इन सब से किसी भी तरह मुख्यमंत्री के पद की गरिमा को ठेस नहीं पहुंच सकती । उन्होंने प्रतिभा सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों को आम आदमी से बात करने पर गरिमा की हानि लग सकती है लेकिन उन्हें ऐसा महसूस नहीं होता वह आम आदमी से जुड़े हुए हैं और हमेशा जुड़े रहेंगे ।