Today News Hunt

News From Truth

शिमला के मल्याणा में तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने 2 लोगों को मारी टक्कर सड़क पर गाड़ी छोड़ चालक हुआ फरार- आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

बीती रात करीब 9:00 बजे शिमला के साथ लगते उपनगर मलयाना में एक क्रेटा गाड़ी में तेज रफ्तार में क्रेटा गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसमें उन्हें सिर, बाजू और टांगों में चोट आई। जानकारी के मुताबिक रात को खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने निकले गोपाल और विजय कुमार को मेहली की तरफ जा रही क्रेटा गाड़ी ने शिव मंदिर के समीप जोरदार टक्कर मारी जिसमें वे दोनों सड़क के बाहर जा गिरे । इस टक्कर में 50 वर्षीय विजय कुमार को हाथ पैर और कंधे में चोट आई हैं जबकि 39 वर्षीय गोपाल के सिर टांग और पैर में चोट आई । टक्कर के बाद यह दोनों लोग बेहोश हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने तेनजिन अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पर इन लोगों को प्राथमिक उपचार नहीं दिया गया । घटना में घायल हुए विजय कुमार ने बताया कि उनके साथ तेनजिन हॉस्पिटल में बदसलूकी की गई और उन्हें उपचार देने की बजाय अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया जिसके बाद वह आईजीएमसी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया । दोनों घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन चालक शराब के नशे में लग रहा था और उसका गाड़ी के ऊपर किसी भी तरह का कोई नियंत्रण नहीं था । इस मामले की कुसुम्पटी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है पुलिस के मुताबिक वाहन चालक टक्कर मारने के बाद अपनी गाड़ी मैहली के समीप खड़ा करके खुद फरार हो गया है । पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है पुलिस ने बताया कि इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है और इसको खंगालने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है । टुडे न्यूज़ हंट से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

About The Author

More Stories

You may have missed