शिमला में छराबड़ा के समीप ग्रीन वैली में एक दुखद हादसा, कार के ऊपर सेब से लदा ट्रक पलटने से 2 की मौत 2 घायल
आज सुबह शिमला के ढल्ली के समीप छराबड़ा के पास ग्रीन वैली में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक कार के ऊपर सेब से लदा ट्रक पलट गया इसमें 2 लोगों की मौत जबकि दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कार नंबर एचपी 08- 2742 चौपाल की बताई जा रही है । सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ढली पुलिस तुरंत पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य किया । घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।