शिमला और सोलन की सीमा पर एक दर्दनाक हादसा -चार लोगों की गई जान
जिला सोलन व शिमला की सीमा पर साधुपुल के समीप एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हमारे संवाददाता दयाराम कश्यप के मुताबिक ये हादसा सोलन के साधुुुपुल के पास कोट पंचायत में हुआ है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना बच्चो द्वारा स्थानीय लोगों को दी गई उन्होंने फिर पुलिस को इस हादसे की इत्तला दी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद शिमला पुलिस घटनास्थल पर पँहुच गई शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला और उप अधीक्षक ख़ुद मौके का मुआयना करने के लिये घटना स्थल पर पहुंचे। अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है। हालात का जायज़ा लेने के बाद पता चला कि सोलन के साधुुुपुल के पास कोट पंचायत में एक गाडी न0 HP14D-1987 (Brezza Red Colour) सडक से करीब 200 मीटर नीचे नाला में क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई तथा गाडी मे चार लोग सवार थे जो मौके पर मृत हालात में पाए गए। जो इस हादसा के बारे में सुबह गांव के बच्चों ने ग्राम पंचायत को बतलाया। मृतकों की पहचान अमन नेगी पुत्र श्री विजय सिंह नेगी निवासी हाऊस न0 181 आनन्द बिहार स्प्रून सोलन व उम्र 32 वर्ष, तेजिन्द्र सिंह नेगी पुत्र श्री शेर सिंह निवासी VPO भावानगर,तह0 निचार ,जिला किन्नौर व उम्र 28 वर्ष, साहिल कंवर पुत्र श्री प्रेम सिंह कंवर निवासी गांव धार की बेडं ,डा0 धर्मपुर ,जिला सोलन व उम्र 28 वर्ष और विप्लव ठाकुर पुत्र श्री बृजेश ठाकुर निवासी हाऊस न0 57, फेस-1 स्प्रून सोलन व उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई है।