शिमला ग्रामीण के शारड़ा दीदोघाटी में दर्दनाक हादसा, बस और बाइक की टक्कर में बेसिक सवार स्थानीय युवक की मौत
कहते हैं कि नजर हटी तो दुर्घटना घटी कुछ ऐसा ही वाकया उस समय देखने को मिला जब आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत शारड़ा के साथ दीदो घाटी के समीप क्रेशर मोड पर टभोग से शिमला आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के साथ विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक टकरा गई । हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे पेश आया । इस हादसे में दीदो घाटी निवासी बाइक सवार करीब 20 वर्षीय प्रकाश सपुत्र नरेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। दुर्भाग्य से इस युवक ने हादसे के समय हेलमेट नहीं लगा रखा था जबकि उसके पास हेलमेट था और उसे वो अपनी बाजू में लटकाकर बाइक राइड कर रहा था । जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां सड़क इतनी संकरी है कि बस और बाइक क्रॉस नहीं हो सकते । जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तेज रफ़्तार से आ रहा था और पर्याप्त जगह न होने की वजह से उसकी बस के साथ सीधी टक्कर हो गई ।
बस चालक के पास न तो इतना समय था कि वो ब्रेक लगा पाता और न ही इतनी जगह थी कि बाइक सवार को पास दे पाता । यदि चालक बस को मामुली भी निचली तरफ करता तो बस हादसाग्रस्त हो जाती और सैंकड़ो फुट गहरी खाई में जा गिरती । हादसे के शिकार हुए युवक की लापरवाही ने उसे आज मौत की आगोश में पहुंचा दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि युवक ने हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच सकती थी। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व ठीक इसी जगह एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें एक युवक की मौत हुई थी । अब फिर से यहाँ एक युवक हादसे में अपनी जान गंवा बैठा ।