बीती रात शिमला के मैहली-शोघी बाईपास सड़क मार्ग पर सेब से लदा ट्रक लुढ़का,जानी नुकसान नहीं
बीती रात मैहली शोघी बाईपास सड़क मार्ग पर सेब से लदा एक ट्रक सड़क से पलट गया। पंजाब नम्बर का PB23-5745 का ये ट्रक सड़क से करीब 20 फुट नीचे गिरा हुआ है । इसमें चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क के हल्के धंसे होने के कारण एक तीखे मोड़ पर यह दुर्घटना पेश आई है इसमें चालक और परिचालक दोनों ही सुरक्षित है और किसी तरह का जानी नुकसान इस दुर्घटना में नहीं हुआ है । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कुसुंपटी पुलिस चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने इसकी जांच शुरू कर दी है। जानकारी इस ट्रक के चालक और परिचालक दुर्घटना के बाद किसी अन्य वाहन के साथ घटनास्थल से अन्यत्र निकल गए ठगे । मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है ।