Today News Hunt

News From Truth

पुल गिरने से सीमेंट से लदा वाहन नदी में जा गिरा, बाल–बाल बचा चालक 

Spread the love

कुल्लू जिले के बंजार खंड के मंगलौर स्कूल के पास NH 305 का पुल टूट गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। एक टैंकर भी दरिया में गिर गया, सौभाग्य से चालक को स्थानीय लोगों की बहादुरी से सुरक्षित निकाल लिया गया है और उपचार हेतु भेजा गया है।

पुलिस स्टेशन बंजार की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।एसडीओ बंजार टहल सिंह से प्राप्त सूचना के अनुसार वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। सूचना के अनुसार ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं।

आगे की कार्रवाई जारी है। मार्ग बंद होने पूरी बंजार घाटी की आवाजाही ठप हो गई है। आनी जाने वाली गाडिय़ां भी फंस गई है। दोनों तरफ वाहन फंस गए हैं।

About The Author