हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, भाजपा और कांग्रेस के दो पूर्व नेताओं को भी उतारा चुनावी रण में
प्रदेश में भले ही अभी तक चुनाव आचार संहिता लागू ना हुई हो लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी से पहले विधानसभा चुनावों के लिए अपने 4 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार में पूर्व में रहे कृषि मंत्री राजन सुशांत और कांग्रेस के पूर्व युवा नेता मनीष ठाकुर को चुनावी रण में उतार कर दोनों बड़े राजनीतिक दलों को उन्हीं के पूर्व नेताओं की तरफ से चुनौती दे डाली है आम आदमी पार्टी ने राजन सुशांत को फतेहपुर से जबकि मनीष ठाकुर को पोंटा साहिब विधानसभा सीट से उम्मीदवार उतारा है नगरोटा से उमाकांत डोगरा और लाहौल स्पीति से सुदर्शन बसपा पर अपना एतबार जताया है आप के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर भाजपा और कांग्रेस से पहले सूची जारी करने में बाजी मारी है और अब विधानसभा चुनाव में भी इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार ही सत्तासीन होगी उन्होंने चारों उम्मीदवारों को पार्टी की ओर से शुभकामनाएं देते हुए अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया ।
पहली सूची जारी करने के बाद पत्रकारवार्ता में उन्होनें कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के लोगों की पहली पसंद बन गई गई है , और पार्टी की नीतियों पर प्रदेश के लोगों ने भरपूर विश्वास जताया है । गौरव शर्मा ने कहा की अन्य दल चाहे कांग्रेस हो या भाजपा बड़े बड़े दावे करते है पर अभी तक प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाए वही दूसरी और आम आदमी पार्टी प्रदेश में जनता की पहली पसंद बनती जा रहीं हैं जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपनी पहली प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है जिसे जनता पर उनका विश्वास और गहरा हो जाए। गौरव शर्मा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेता अभी अपनी आपस की लडाई में व्यस्त है ,जो दल अभी तक प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाए वो जनता को क्या विश्वास दिला पाएंगे , उन्होंने कहा कि केवल मात्र अपना निजी हित ही ऐसे नेताओं का ध्येय होता है। गौरव शर्मा ने अपने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप नेताओं व कार्यकर्ताओं को इस बात पर गर्व महसूस होता है की हम ऐसे राजनीतिक दल में है जिसकी नीति व रीति स्पष्ट है और प्रदेश में हर वर्ग को साथ लेकर मुद्दों पर बात करती है। गौरव शर्मा ने पार्टी के चारों प्रत्याशियों को अग्रिम बधाई दी है और कहा की उन्हें पुरा विश्वास है की सभी प्रत्याशी पुरजोर पार्टी को आगे बढ़ाने में दिन रात मेहनत करेंगे।