आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने दिया इस्तीफा, 40 अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी छोड़ी पार्टी

आम आदमी पार्टी में पार्टी छोड़ने का जो सिलसिला प्रदेश अध्यक्ष से शुरू हुआ था वह आज भी जारी है । आप के पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने भी आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया है। गौरव शर्मा ने शिमला शहरी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आवेदन किया था लेकिन उनके आवेदन को पार्टी ने दरकिनार कर दिया जिससे नाराज होकर गौरव शर्मा ने पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है । इसके अलावा 40 अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी पार्टी छोड़ गए हैं । गौरव शर्मा ने हस्तलिखित इस्तीफे में शिमला शहरी से पार्टी का टिकट किसी अन्य को देने पर नाराजगी जाहिर की है इसमें 40 अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के हस्ताक्षर भी लिए गए हैं ।



कभी भाजपा में सुरेश भारद्वाज के करीबी रहे गौरव शर्मा ने पहले हिलोमों और फिर बाद में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था लेकिन कहीं भी उनकी दाल नहीं गली और आखिरकार उन्होंने आम आदमी पार्टी से भी अपना इस्तीफा दे ही दिया । अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आम आदमी पार्टी उन्हें मनाने में कामयाब रहती है या वह किसी अन्य पार्टी से जुड़ते हैं बहरहाल आम आदमी पार्टी के लिए शिमला शहरी से यह बड़ा झटका है क्योंकि पिछले लंबे समय से गौरव शर्मा और उनकी पूरी टीम शिमला शहर में जोर शोर से प्रचार कर रहे थे।