दिल्ली और पंजाब का किला फतह करने के बाद आप का रुख हुआ हिमाचल की ओर, 6 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान मंडी से रोड़ शो के साथ करेंगे चुनावी शंखनाद
राजधानी दिल्ली के बाद पंजाब का किला फतह कर पहले ही राष्ट्रीय पार्टी के रूप में अपने कदम बढ़ा चुकी आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में भी अपना परचम लहराने के लिए उत्साहित है और इसके लिए पार्टी ने काम करना भी शुरू कर दिया है आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भाजपा से छुटके और नाराज नेताओं को पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल करने का सिलसिला शुरू कर चुकी है प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए अब आम आदमी पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है इसी के मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अप्रैल में प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं शिमला नगर निगम के पूर्व पार्षद व शिमला ग्रामीण से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके युवा नेता व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने अरविंद केजरीवाल की ओर से 6 अप्रैल को मंडी कार्यक्रम के लिए हामी भरने पर उनका आभार जताया है ।उन्होंने बताया कि उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मंडी आ रहे हैं और देवभूमि में उनका स्वागत है।गौरव शर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल को आप के दोनों दिग्गज हिमाचल के मंडी जिला में असंख्य लोगों के जनसेलाब के साथ रोड शो करेंगे व हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की नई नीव रखेंगे।उन्होंने कहा कि पवित्र देवभूमि में केजरीवाल का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा जिसके लिए प्रदेश भर से असंख्य लोग अपनी भागीदारी सुनिचित करने वाले है।उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रदेश की जनता केजरीवाल की राह देख रही थी और अब इंतज़ार खत्म होने की घड़ी आ गयी है जिसके साथ ही प्रदेश की राजनीति में बड़ी सुनामी आने वाली है । उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश अब केजरीवाल मय होने वाला है।गौरव शर्मा ने कहा कि ये चुनावी सुनामी मंडी से होती हुई प्रदेश के12 ज़िलों में आगे बढ़ेगी और जनता को लंबे समय से जो परेशानियां झेलनी पड़ रही है उससे निजात दिलाएगी।केजरीवाल प्रदेश से जुड़े हर वर्ग के मुद्दों से भलीभांति वाकिफ है व उन सभी का निराकरण करने के लिए 6 अप्रैल को मंडी से उसकी शुरुवात करने जा रहे है।प्रदेश अन्य दल के बड़े नेता रैली से पहले व उस दिन आम आदमी पार्टी का दामन थामने के लिए आतुर है व पार्टी उनका स्वागत करती है।