Today News Hunt

News From Truth

कुल्लू के बाद अब जनजातीय ज़िला किनौर में भी फटा बादल, स्थानीय लोगों का भारी माली नुकसान, मुख्यमंत्री ने प्रशासन को तुरंत राहत व बचाव कार्यों को अंजाम देने के दिए निर्देश

Spread the love

सात के दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल घटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं के मामले आहे बगाहे सामने आते रहते हैं जिसमें भारी नुकसान देखना पड़ता है गत दिनों जिला कुल्लू में हुई बादल घने बादल फटने की घटना के बाद अब जनजातीय जिला किन्नौर में भी बादल फटने की घटना सामने आई है जिसमें चांगो क्षेत्र के शालखार गांव में भारी तबाही हुई है यहां पानी की 6 कुहलें क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही कई गाडियां भी मलबे में दब गई है। लोगों के घरों में पानी घुस गया जिस से भीतर रखा सारा सामान खराब हो गया ।

यहां बदल फटने से आए सैलाब में लोगों की ज़मीन और बगीचे भ गए जिससे भारी माली नुकसान का अंदेशा है। गनीमत ये रही कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस प्राकृतिक आपदा में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बादल फटने की घटना की सूचना मिलते ही तुरंत प्रशासन को राहत व बचाव कार्य को अंजाम देने और प्रभावितों को हर मुमकिन सहायता के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी नालों के समीप ना जाने का आग्रह किया है मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले ।उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों की सकुशलता की कामना की है ।

About The Author