मंडी,कुल्लू और चंबा जिलों के बाद राजधानी शिमला में भी भूस्खलन की दस्तक, विकासनगर क्षेत्र में दो गाड़ियां आई चपेट में , प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मौके का मुआयना

बीते लंबे समय से चली आ रही लगातार बारिश ने पूरे प्रदेश में हालात खराब कर रखे हैं इस वर्ष बारिश का तांडव जहां मंडी और कुल्लू जिला में अधिक देखा गया वही अब चंबा और प्रदेश की राजधानी शिमला में भी इसका असर देखने को मिल रहा है । हालांकि अब तक राजधानी शिमला किसी बड़े भूस्खलन और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं से बचा रहा लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शिमला शहर के लोगों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं । इसी कड़ी में शिमला शहर के विकासनगर में काली माता मंदिर के नजदीक भारी बारिश से हुए लैंडस्लाइड का निरीक्षण अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज शर्मा ने किया।







लैंडस्लाइड की जद में दो गाड़ियां पूरी तरह मलबे के नीचे दब गई थीं । इसके वजह से रोड़ की आवाजाही पूरी तरह बंद हो चुकी थी। जिला प्रशासन की टीम ने रोड़ को खोलने का कार्य तीव्र गति से चला है। इसके साथ खतरनाक पेड़ों को काटा जा रहा है।
इस दौरान एस डी एम ग्रामीण मंजीत शर्मा भी मौजूद रहे।