Today News Hunt

News From Truth

ओपीएस बहाली पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का जताया आभार , भविष्य में भी कर्मचारी हित में फैसले लेने की जताई उम्मीद

Spread the love


आज हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सुखी सरकार की पहली कैबिनेट में घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरूप हिमाचल प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के ऐलान के अनुसार पुरानी पेंशन योजना की बहाली को मंजूरी दे दी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सचिव पवन मिश्रा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर संगठन मंत्री विनोद सूद समस्त राज्य कार्यकारिणी तथा सभी जिलों के अध्यक्ष महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु का आभार व्यक्त किया है हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि बड़े लंबे समय से यह बहुत बड़ी समस्या सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के समक्ष थी क्योंकि कर्मचारी नई पेंशन योजना के अंतर्गत मामूली सी पेंशन प्राप्त कर रहे थे और सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के एक सरकारी कर्मचारी के मौलिक अधिकार को खत्म कर रहे थे उन्होंने कहा कि अब सभी कर्मचारी निश्चिंत होकर राष्ट्र के प्रति अपने योगदान पूर्ण कर सकेंगे साथ ही देश के नागरिकों को सरकारी सेवा में आने का शौक रहेगा जिससे समाज में निश्चिंत सा माहौल बना रहेगा यह नई सरकार का बड़ा दूरदर्शी और साहसिक कदम है क्योंकि खराब वित्तीय स्थितियों के बावजूद इस प्रकार के फैसले लेना सराहनीय है। लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा जैसा लोगों से वायदा किया वैसा स्टैंड लेना लोकतंत्र के हित के लिए बहुत अच्छा है और यह समय पर लिया गया सराहनीय कदम है संपूर्ण कैबिनेट का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं साधुवाद।

About The Author

You may have missed