ओपीएस बहाली पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का जताया आभार , भविष्य में भी कर्मचारी हित में फैसले लेने की जताई उम्मीद
आज हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सुखी सरकार की पहली कैबिनेट में घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरूप हिमाचल प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के ऐलान के अनुसार पुरानी पेंशन योजना की बहाली को मंजूरी दे दी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सचिव पवन मिश्रा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर संगठन मंत्री विनोद सूद समस्त राज्य कार्यकारिणी तथा सभी जिलों के अध्यक्ष महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु का आभार व्यक्त किया है हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि बड़े लंबे समय से यह बहुत बड़ी समस्या सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के समक्ष थी क्योंकि कर्मचारी नई पेंशन योजना के अंतर्गत मामूली सी पेंशन प्राप्त कर रहे थे और सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के एक सरकारी कर्मचारी के मौलिक अधिकार को खत्म कर रहे थे उन्होंने कहा कि अब सभी कर्मचारी निश्चिंत होकर राष्ट्र के प्रति अपने योगदान पूर्ण कर सकेंगे साथ ही देश के नागरिकों को सरकारी सेवा में आने का शौक रहेगा जिससे समाज में निश्चिंत सा माहौल बना रहेगा यह नई सरकार का बड़ा दूरदर्शी और साहसिक कदम है क्योंकि खराब वित्तीय स्थितियों के बावजूद इस प्रकार के फैसले लेना सराहनीय है। लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा जैसा लोगों से वायदा किया वैसा स्टैंड लेना लोकतंत्र के हित के लिए बहुत अच्छा है और यह समय पर लिया गया सराहनीय कदम है संपूर्ण कैबिनेट का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं साधुवाद।