अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री से बजट सत्र में शिक्षक वर्ग के लिए की गई घोषणाओं को पूरा करने का किया आग्रह

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, मुख्यसचिव राम सुभाग सिंह और प्रधान शिक्षासचिव डॉ रजनीश से बैठक कर अंतर जिला स्थानांतरण नीति के समाधान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बैठक में डॉ मामराज पुंडीर ने बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मांगो को पूरा करने का भी आग्रह किया। जिसमें एसएमसी अध्यापको को स्थाई नीति बनाने, प्रवक्ता न्यू को प्रवक्ता करने, 2017 के बाद प्रमोट हुए प्रधानाचार्य को नियमित करने, विश्विद्यालय व कॉलेज को यूजीसी वेतनमान देने, वर्ष 2000 में नियुक्त विद्या उपासको को उच्च न्यायालय द्वारा देय वेतनमान देने, 2002 में कमीशन पास टीजीटी को मई 2003 से सीनियोरिटी देने, प्रदेश के सभी कर्मचारियों को मेडिकल अदायगी के स्थान पर कैशलेस सुविधा का प्रावधान करने,हिमाचल प्रदेश में 2009 को लागू कांटेक्ट पालिसी से पहले नियुक्त सभी अध्यापको को नियमित वाले लाभ देने, तथा प्रदेश के कर्मचारियों को 300 दिन अर्जित अवकाश के पूरे होने पर उन्हें लेप्स न करने का आग्रह सरकार से किया है।डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि आज मुख्यसचिव के साथ हुई बैठक में जिसमे प्रधान शिक्षा सचिव भी मौजूद रहे, सार्थक चर्चा हुई है जिसका परिणाम सभी शिक्षको के लिए लाभदायक होगा।