सारे रिकॉर्ड तोड़ कोरोना का करारा हमला-राज्य में 5 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,37 की गई जान
देश में कोरोना एक्सीलेटर मोड पर है आज पूरे प्रदेश में 5000 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है । राज्य में अब तक 128330 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 31893 अभी भी सक्रिय हैं , वही 94586 लोग स्वस्थ हुए हैं। आज पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए करुणा के 5000 से अधिक मामले सामने आए। आज 5424 नए मामले सामने आए जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 3007 रही । वर्तमान में जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 8780 सक्रिय कोरोना मरीज हैं जबकि सोलन 4182,मंडी में 3627, शिमला में 2983, सिरमौर में 2978 , बिलासपुर में 2342, हमीरपुर 2350, ऊना में 1727, चंबा में 1530, कुल्लू में 788, लाहौल स्पीति 311, जबकि जिला किन्नौर में 349 कोरोना मरीज उपचाराधीन है। आज प्रदेश में कोरोना से 37 लोगों की जान गई । इनमें जिला कांगड़ा से सबसे अधिक 14 लोगों की मौत हुई जबकि शिमला में 11,हमीरपुर में 5,मंडी में 3 और ऊना और चंबा में दो-दो लोगों की मौत हुई। राज्य में रफ्तार पकड़ते कोरोना संक्रमण पर नकेल कसने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में और सख्ती कर दी है और लोगो से सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का सख़्ती से पालन करने की अपील की है।