Today News Hunt

News From Truth

ज़िला मंडी की बल्ह तहसील के टांवा स्कूल में पढ़ रहे गरीब बच्चों को दानवीर वेलफेयर फाउंडेशन की पहल संस्था ने बांटी स्कूल की समग्र सामग्री

Spread the love


आज दानवीर वेलफेयर फाउंडेशन की पहल के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी स्थित तहसील बल्ह के अंतर्गत आने वाले टांवा स्कूल में झुग्गी झोम्पड़ी वालों के लगभग 50 पढ़ने वाले बच्चों को सम्पूर्ण स्कूल की सामग्री बाँटी गयी। इस फाउंडेशन के द्वारा अन्य 250 बच्चों व स्कूल स्टाफ को मिठाई दी गयी।
दानवीर वेलफेयर फाउंफेशन की पहल के संस्थापक व अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष -समता सिंह वाफिला, प्रांतीय संयोजक( हि. प्र.) – नेहा महाजन व राष्ट्रीय महामंत्री – नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान हैँ। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य 0-16 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करवाना है।


इस वितरण कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल संदीप राणा , लेक्चरर अमर सिंह, अर्जुन सिंह, अनिल कुमार व सीनियर असिस्टेंट कालू राम विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसके साथ हिमाचल प्रदेश – हमारा अभियान स्वस्थ भारत – सशक्त भारत के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिनमे -नेहा महाजन , सुनील व अमित थे।

About The Author

You may have missed