आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व धर्मगुरू श्री श्री रविशंकर 27 अप्रैल को धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में आयोजित महासत्संग में श्रद्धालुओं को देंगे दिव्यदर्शन,संस्था ने किए जरूरी प्रबन्ध
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और प्रख्यात धर्म गुरु श्री श्री रविशंकर आगामी 27 अप्रैल को हिमाचल प्रवास पर रहेंगे । इस मौके पर धर्मशाला स्थित पुलिस मैदान में उनके भव्य स्वागत में शाम 6 बजे महासत्संग का आयोजन किया जा रहा है । संस्था की प्रदेश मीडिया समन्वयक तृप्ता शर्मा ने बताया कि गुरुदेव के आगमन को लेकर संस्था के सभी सदस्यों में भारी उत्साह व जोश है । उन्होंने बताया कि गुरुदेव करीब 13 वर्ष बाद धर्मशाला आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि गुरदेव के आगमन को लेकर संस्था ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और उनके दर्शनाभिलाषी सभी श्रद्धालुओं को प्रदेश के हर कोने से गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए सारी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जो भी भक्तगण धर्मशाला जाने के इच्छुक हैं उनके आने – जाने और ठहरने व खान पान की व्यवस्था भी की जाएगी जिसके लिए वे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े । पंजीकरण व अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9459195073,9418377073, 9418699442 और 9418035431 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।