प्रदेश के जनजातीय ज़िलों को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने 60 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर किए दान, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की इकाई श्री श्री रूरल डेवेलपमेंट प्रोग्राम( एसएसआरडीपी)और इंटरनॅशनल एसोसिएशन फ़ॉर ह्यूमन वैल्यू (आईएएचवी) इंडिया ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को 60 ऑक्सीजन सांद्रक दान किए। सीपीएस संजय अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना करते हुए कहा कि जनजातीय ज़िला लाहौल-स्पीति और किन्नौर के दूर-दराज के चिकित्सा केंद्रों में इनका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री श्री रविशंकर और संस्था के सदस्यों का आभार जताया ।
इस मौके पर एसएसआरडीपी का प्रतिनिधित्व परियोजना निदेशक उदय शर्मा , क्षेत्रीय निदेशक पूनम शर्मा और द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के एचपी एपेक्स मेम्बर अभय शर्मा द्वारा किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने गुरुदेव के पथ प्रदर्शन में कोविड काल में भी अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ज़रूरतमंदों को जरूरी सामान पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया और भविष्य में भी ये कोशिश जारी रहेगी ।