Today News Hunt

News From Truth

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्कबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश से बढ़ी ठंड,शिमला नारकंडा सड़क बर्फबारी के कारण बन्द,यातायात सैंज लुहरी सुन्नी से किया गया डायवर्ट

Spread the love

प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बीती रस्ट से बर्फबारी जबकि मध्यम व निचले इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है शिमला सिला के कुमारसैन उपमंडल के मध्यम से लेकर ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी है। नारकंडा और आसपास के इलाकों में करीब 1 से 3 इंच ताजा बर्फबारी हुई है। उपमंडल के निचले इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है।

सड़क की स्थिति;

  1. नारकंडा इलाके में NH05 अवरुद्ध है। …सैंज से शिमला के लिए यातायात को लुहरी/सुन्नी के रास्ते डायवर्ट किया गया है…मशीनरी (2JCB तैनात और 1 डोजर)
  2. अभी तक जल आपूर्ति और विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है।

छराबड़ा से कुफरी-फागू क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है। बर्फबारी अभी भी जारी है, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं।

कोई बड़ी सड़क दुर्घटना या अन्य घटना की सूचना नहीं मिली

About The Author

You may have missed