Today News Hunt

News From Truth

कांग्रेस को बड़ा झटका , पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री और कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हर्ष महाजन कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया स्वागत

Spread the love

कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता , पूर्व मंत्री, हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हर्ष महाजन ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है और अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है । कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है कभी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेहद नजदीक माने जाने वाले हर्ष महाजन कांग्रेस पार्टी में बहुत बड़ा स्थान रखते थे और जिस तरह से उन्होंने चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा है वह किसी भी हाल में सत्ता हासिल करने के लिए जद्दोजहद में जुटे कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नहीं है । हॉलीलॉज के नजदीकी हर्ष महाजन ने कांग्रेस को उसी समय झटका दिया है जब प्रतिभा सिंह पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष है । हर्ष महाजन के संबंध विधायक विक्रमादित्य सिंह से भी बेहद नजदीक रहे हैं और पिछले चुनाव में हर्ष महाजन के पास कई अहम जिम्मेदारियां थी अभी उन्हें शिमला शहरी से कांग्रेस के भावी उम्मीदवार के रूप में भी देखा जा रहा था । हर्ष महाजन भारतीय जनता पार्टी में किन शर्तों पर शामिल हुए हैं अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है । उनका निजी आवास कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत आता और इस क्षेत्र से भाजपा के पास विधायक अनिरुद्ध सिंह का कोई अचूक तोड़ नहीं था ऐसे में इस बजट से इनकार नहीं किया जा सकता कि वे कुसुम्पटी से भाजपा का नया और सशक्त उम्मीदवार हो सकते । ये सब चीजें न तो अभी स्पष्ट है और न ही पुख्ता लेकिन इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि कांग्रेस के तरकश से एक अचूक बाण कम हुआ है और उसने भाजपा के पक्ष को काफी मजबूत किया है। इस पूरे प्रकरण को भाजपा का मास्टरस्ट्रोक कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ।

हर्ष महाजन ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया । जे पी नड्डा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता हर्ष महाजन को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed