Today News Hunt

News From Truth

भाजपा ने कांग्रेस पर एम्स संस्थान के खिलाफ षड्यंत्र रचने का लगाया आरोप, करारे जवाब की दी चेतावनी

Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की एम्स के माध्यम से काम मरीजों एवं जनता का हो रहा है लेकिन कांग्रेस आहत है। एम्स जैसी विश्व विख्यात संस्थान से हिमाचल की आधी से ज्यादा आबादी को फायदा हो रहा है पर यह जन सेवा कांग्रेस पार्टी को हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बेचैनी समझ से परे है।
केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने मंत्रालय के माध्यम से एम्स को हर दूसरे महीने बड़ा तोहफा देते हैं। एम्स बिलासपुर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ संस्था बन के उभर रहा है और हिमाचल प्रदेश को यह सौगात देने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जगत प्रकाश नोएडा का धन्यवाद करते हैं। थोड़े से समय में एम्स एक मॉडल संस्थान के रूप में विकसित हुआ है, अभी तक यहां 3000 करोड़ से अधिक का निर्माण कार्य हो चुका है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी इस संस्थान के ऊपर उंगली उठेगी तो इसका करारा जवाब मिलेगा। प्रदेश में तालाबंदी का एक दौर चल रहा है क्या एम्स भी सरकार की ओर से तालाबंदी के निशाने पर है ? कांग्रेस पार्टी लगातार एम्स जैसे संस्थान का सड़कों पर उतरकर अनर्गल प्रचार कर रही है, ऐसा क्यों ?

उन्होंने कहा कि बिलासपुर में मेरा एक बहन से मिलना हुआ जो 3 महीने से पीईटी स्कैन की तिथि का इंतजार कर रही थी जिसको पीईटी स्कैन टांडा मेडिकल कॉलेज द्वारा करवाने को बोला गया था। इस सुविधा के लिए मरीजों को चंडीगढ़ जाना पड़ता है और निजी क्षेत्र में भारी खर्च उठाना पड़ता है पर उस बहन की उसी दिन जब नड्डा जी ने पीईटी स्कैन का उद्घाटन किया तभी उसे बहन का इलाज भी प्रारंभ हो गया। एम्स को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विधायक रणधीर शर्मा एवं त्रिलोक जमवाल का महत्वपूर्ण योगदान है, पर कांग्रेस पार्टी इस संस्थान के खिलाफ एक षड्यंत्र रच रही है जिसकी तुलना हम हिम केयर जैसे षडयंत्र से कर सकते है।

उन्होंने कहा कि 6 मार्च को जगत प्रकाश नड्डा का दौरा प्रदेश के लिए एक अनमोल तोहफा सिद्ध हुआ, जब उन्होंने कैंसर के इलाज, वायरोलॉजी की प्रदेश में 20 करोड़ की पहली लैब, 3 जन औषधि केंद्र और पीईटी स्कैन जैसी सुविधाओं को हिमाचल प्रदेश की जनता को समर्पित किया।

About The Author

More Stories

You may have missed