भाजपा का कांग्रेस पर आरोप- 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्तासीन हुई कांग्रेस 2 साल में अब तक 50 हज़ार युवाओं से छीन चुकी है रोजगार
भाजपा नेता सुखराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार युवाओं को 5 लाख रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई थी और अभी तक प्रदेश में 50 हजार से अधिक युवा बेरोजगार हो गए है, नौकरी खो चुका है । कांग्रेस पार्टी के हर नेता ने बड़े बड़े मंचों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट में युवाओं को 1 लाख नौकरी देंगे पर अब तो लगभग 21 कैबिनेट हो गई है अभी तक यह वादा पूरा नहीं हुआ ना यह वादा पूरा होता दिखाई दे रहा है।
जवाली में तो कमाल ही हो गया जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला रोककर एक प्रशिक्षित बेरोजगार ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों की सांसें फूल गईं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का काफिला नगरोटा सूरियां से जवाली की तरफ आ रहा था। इस दौरान जरपाल में एक बेरोजगार वेटरिनरी फार्मासिस्ट युवा ने हाथ में एक पेपर लेकर और हाथ हिलाते हुए मुख्यमंत्री का काफिला रोक दिया। इस दौरान बेरोजगार युवक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि हमें भी नौकरी दी जाए। अच्छा होता सरकार के मीडिया सलाहकार प्रेस वार्ता के माध्यम से इस मामले पर जवाब देते, बेरोजगार सड़कों पर है पर सरकार इनको लेकर कुछ नहीं कर रही।