Today News Hunt

News From Truth

शिमला के होटल पीटरहॉफ में भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित कोर ग्रुप के दिग्गज मौजूद

Spread the love

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व पार्टी अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जमवाल, राकेश जमवाल और त्रिलोक कपूर ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
सुरेश कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही हिमाचल का दौरा करेंगे। सितंबर में प्रधानमंत्री द्वारा एम्स का शुभारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एम्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है।
इसे तेज गति से बनाया जा रहा है और समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री जल्द ही भाजयुमो की रैली को भी संबोधित करेंगे, हमने इसके लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हालिया दौरा पूरी तरह सफल रहा। आने वाले समय में इस तरह के और भी दौरे होंगे।

About The Author