भाजपा ने नहीं छोड़ी अपनी फैसले पलटने की परंपरा चंबा से बदला अपना उम्मीदवार अब इंदिरा कपूर की जगह नीलम नैयर होगी भाजपा प्रत्याशी
प्रदेश की भाजपा सरकार को यूंही पलटू सरकार की संज्ञा नहीं दी गई है पूरे 5 साल जयराम सरकार समय-समय पर अपने फैसलों को पलटती रही है । विपक्ष उस पर निशाने भी साधता रहा और अब जबकि चुनावी बेला है और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई थी तो इसमें भी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी परंपरा को बरकरार रखा और चंबा विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवार इंदिरा कपूर की जगह नीलम नैयर को अपना प्रत्याशी बनाया है । इसके लिए बाकायदा केंद्रीय चुनाव समिति ने अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है ऐसे में अब नीलम नैयर चंबा से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी होंगी ।
